Sunday, March 23, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत के चार खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल प्राप्त किए

By LALIT SHARMA , in SPORTS , at December 7, 2021 Tags: , , , , ,

पानीपत पहुंचने पर मॉडल टाउन स्थित प्रवीण नांदल जिम में अभिनंदन किया गया।

BOL PANIPAT : मंगलवार को मॉडल टाउन स्थित प्रवीण नांदल जिम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पानीपत के चार खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नेचुरल बॉडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनेशनल द्वारा किया गया था। चारों खिलाड़ियों का पानीपत पहुंचने पर मॉडल टाउन स्थित प्रवीण नांदल जिम में अभिनंदन किया गया। रमन ने 55- गोल्ड, सजीव ने 70-75 सिल्वर, अमित 80-85 सिल्वर, रफी ने ब्राउन मेंडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया।

जिम के संचालन प्रवीण नांदल ने बताया कि करियर और परिवार की जिम्मेदारियां, काम का बोझ, वक्त की कमी, रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियां, अकेलापन और महत्वाकांक्षाएं, आज इन स्थितियों का सामना अधिकतर  लोग कर रहे हैं। इससे उनके जीवन में तनाव का स्तर काफी बढ़ गया है। इसका नकारात्मक प्रभाव उनके शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी से तालमेल बैठाने के लिए स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर होना जरूरी है। इसके लिए एक्सरसाइज से बेहतर क्या हो सकता है। इससे न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में सहायता मिलती है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है, इस के साथ ही पोष्टिक भोजन और अच्छी नींद लेना भी जरूरी है। इस मौके पर नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में ब्रांज मेडल जीत कर हरियाणा, पानीपत का नाम रोशन करने वाले खिलाडी दैनिक जागरण के पानीपत में वरिष्ठ पत्रकार विजय गाहल्याण को भी सम्मानित किया गया। 

नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में ब्रांज मेडल जीतने वाले विजय गाहल्याण हरियाणा के पहले पत्रकार है। विजय पहले भी पदक जीत कर देश भर में हरियाणा का गौरव बढा चुके है। इस मौके पर सभी साथी पत्रकार कुलवंत सिंह, मुकेश टण्डन, राकेश भयाना, बिजेंद्र सिंह, बॉबी दुआ,प्रवीण ठाकुर, सुखजिंदर सरोहा आदि मौजूद रहे।

Comments