चार युवकों ने बाईक सवार के साथ की छीना झपटी
BOL PANIPAT : सनौली । (प्रीती शर्मा) : हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द बाईपास के पास चार युवकों ने बाईक सवार के साथ गाली-गलौच कर बैग व पैसे लेकर फरार हो गए। शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के कैराना मोई के निवासी अंकुर कुमार पुत्र सुखपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो फैक्ट्ररी से वापिस आ रहा था तो इसी दौरान सनौली खुर्द गांव के पास बन रहे बाईपास पर पहुंचा तो उसके पास फोन आया और उसने फोन सुनने के लिए जैसे ही अपनी बाई रोकी तो दो बाईक पर सवार चार युवक आये और उसके साथ गाली गलोच करने लगे और उससे छीना झपटी शुरू कर दी उसका मोबाईल, कार्यालय के जरूरी कागजात, टिफेन और उसके पर्स सहित जरूरी कागजात व करीब 4800 रूपए छीन कर ले गए। चारों युवक आपस में अनीमेत, सन्नी, तस्वर और अजीत नाम लेकर बोल रहे थें। पुलिस ने शिकायत पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments