अलग-अलग स्थान से शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वाले चार युवकों को किया काबू।
BOL PANIPAT : 28 जनवरी 2022, शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दग बाजी करने वालो के खिलाफ कार्रवाही निरंतर जारी। थाना तहसील कैंप व थाना बापोली पुलिस की टीम ने वीरवार को अलग-अलग स्थान से चार युवकों को किया काबू। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी में संलिप्त व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत गश्त के दौरान वीरवार को थाना तहसील कैंप व थाना बापोली पुलिस की टीमो ने दो अलग-अलग स्थानो से शराब पीकर हुडदंग बाजी करते पाए चार युवकों को काबू किया। आरोपियों की पहचान प्रवीन व दिनेश निवासी वधावाराम कालोनी, रविंद्र निवासी जलमाना व सुशील निवासी गोयला खेड़ा पानीपत के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में भा.द.स की धारा 160 व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम वीरवार सायँ गश्त के दौरान बरसत रोड पर मौजूद थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम तहसील कैंप मोड़ के पास पहुंची तो सामने भीड़ दिखाई देने पर पास जाकर देखा तो दो युवक शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते मिले। थाना तहसील केंप पुलिस की टीम ने तुरंत दोनो युवको को काबू किया। आरोपियो की पहचान प्रवीन पुत्र महेंद्र व दिनेश पुत्र राजेंद्र निवासी वधावा राम कालोनी पानीपत के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना तहसील कैंप में भा.द.स की धारा 160 व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई। इसी प्रकार थाना बापोली पुलिस की टीम ने बापोली में हनुमान मंदीर के पास दो युवको को शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविंद्र पुत्र ईश्वर निवासी जलमाना व सुशील पुत्र जमील निवासी गोयला खेड़ा पानीपत के रूप में हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना बापोली में भा.द.स की धारा 160 व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
Comments