गंभीर चोट मारने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद.
BOL PANIPAT : 10 जून 2024, थाना किला पुलिस ने कुटानी गांव में खेत में फसल को लेकर हुए विवाद में गंभीर चोट मारने मामले में चौथे आरोपी को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान श्रीपाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रूप में हुई।
थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी मुख्तयार, संदीप निवासी कुटानी व फरमान उर्फ मोटा निवासी गंगाराम कॉलोनी के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी मुख्तयार, संदीप व फरमान के कब्जे से 3 डंडे बरामद कर तीनों आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि थाना किला में सत्यनारायण पुत्र गौरधन निवासी कुटानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सेक्टर 11/12 में स्थित डीएवी स्कूल में नौकरी करता है। उसका व उसके भाई मनफुल, सत्यवान व दलबीर का बड़े भाई मुख्तयार के साथ जमीन विवाद के संबंध में माननीय न्यायालय में दिवानी केश चल रहा है। 26 मई को सुबह मुख्तयार उसका लड़का सुभाष व संदीप खेत में ज्वार की फसल में ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट करने लगे। यह देख उन्होंने तीनों को ऐसा ना करने की बात कही और अपने घर चले गए। कुछ देर पश्चात मुख्तयार उसके दोनों लड़के, पत्नी, पुत्रवधु व चार अन्य लड़के लाठी व गंडासी से लैस होकर ट्रेक्टर लेकर खेत में गए और ज्वार की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करने के साथ ही ट्यूबवेल तोड़ दिया। यह देख उसकी पत्नी व भाभी ने फसल नष्ट करने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी, डंडों से पिटाई कर दी। पत्नी सुदेश ने बचाव के लिए शौर किया। वह शौर सुनकर भाई मनफुल के साथ मौके पर पहुंचकर छुड़वाने लगे तो आरोपियों ने उन दोनों को लाठी, डंडों से काफी चोट मारी। यह देख आस पड़ोस के लोग इक्कठा होने लगे तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। सत्यनारायण की शिकायत पर थाना किला में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments