धूमधाम से आयोजित किया गया पंजाबी ब्राह्मण सभा का चतुर्थ परिवार मिलन समारोह
BOL PANIPAT : (26 दिसंबर) सनौली रोड स्थित हैदराबादी रामलीला ग्राउण्ड में आज पंजाबी ब्राह्मण सभा द्वारा चतुर्थ परिवार मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई। तत्पश्चात बच्चों ने नृत्य, भाषण, काव्यपाठ, संस्कृत श्लोक उच्चारण, फैन्सी ड्रैस में अपनी प्रस्तुतियां दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जगदीश जेतली एवं गौरव शर्मा ने दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि गौरव शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि समाज को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आगे बढ़कर अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। अपने अपने क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे लोगों को भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें विक्रमजीत शर्मा, जे.पी. शर्मा, यशपाल शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजू शर्मा, संजय शर्मा, गौरव शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में नव दम्पत्तियों एवं नवजात बच्चों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
प्रधान पिंकल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज की तेज भागदौड़ जिन्दगी में समाज के लिए वक्त कम निकल पाता है। इसलिए एक ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता महसूस की गई जिसमें समाज के सभी लोग मिलजुलकर बैठें और आपसी संपर्क, सौहार्द एवं परिचय बढ़ा सकें।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह चतुर्थ परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर श्री श्रीनाथ जी महाराज, पं. भगवान दास ब्रह्मी, अंजली शर्मा पार्षद, श्री युधिष्ठिर लाल शर्मा, श्री ईश्वर लाल शर्मा, पं. हुक्मचंद शास्त्री, पं. सतनारायण शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, डॉ. महेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, पिंकल शर्मा, लाल जी गोस्वामी, जोनी शर्मा, अश्विनी शर्मा, हिमांशु शर्मा, गौरव शर्मा, उमेश संदल, पंकज शर्मा, रिन्कू शर्मा, रिक्की शर्मा, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, केवल कृष्ण शर्मा, दयानन्द शर्मा, कृष्ण लाल अग्निहोत्री, अरविन्द शर्मा, सतीश शर्मा, डॉ. देवांशु शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मंे सहभोज का आयोजन किया गया।
Comments