Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 23, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में ऍम.ए प्रीवियस व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उपप्राचार्य डॉ. मधु शर्मा, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनीता, डॉ. जोगेश ने दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया |

 इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजन के साथ – साथ विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करना है तभी वे भविष्य में आगे बढ़ पाएंगे | उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मेहनत से अपनी मंज़िल को पहचान कर उसकी ओर अग्रसर होने को भी कहा। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया . इस कार्यक्रम के माध्यम से नए और पुराने छात्रो ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी ताल मेल, भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया |

इस पार्टी में विद्यार्थियों ने रैंप वाक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया | इस कार्यक्रम में ऍम .ए प्रीवियस की छात्रा रचना व छात्र सावन मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर चुने गए और इस कार्यक्रम में छात्रा कोमल व छात्र अभय मिस पर्सनालिटी व मिस्टर पर्सनालिटी चुने गए | 

कार्यक्रम में मंच संचालन नीलम व दीपक ने किया | इस अवसर पर प्रो. पी.के नरूला, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. किरण मदान व श्रीमती नीलम दहिया मौजूद रहे | इस अवसर पर प्राध्यापकों के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया | सभी ने उत्साहपूर्वक समभागिता की |

Comments