फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए बी. एस. सी. द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह व प्रो. पवन कुमार ने किया | मंच संचालन काजल, स्वाती, ईशीका, ख़ुशी व रानी ने क्या | बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य, गाना व स्क्रिप्ट आदि मनोरंजक कार्य प्रस्तुत किए |
बच्चो ने इस पार्टी में उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया | प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पार्टी विद्यार्थियों के लिए आपस में वरिष्ठ साथियों के साथ मेल-जोल बढ़ने का सुनहरा अवसर है | विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने बच्चो को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ –चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया |
इस अवसर पर प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मोहम्मद ईशाक, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. राजेश, डॉ. प्रवीण कुमार, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. सिमरन, प्रो. अंजूश्री, प्रो. रजनी, प्रो. मोनिका, प्रो. भावना, प्रो. किरण, डॉ. वंदना, प्रो. सोनिया वर्मा, लीलू व राममेहर मौजूद रहे |
Comments