आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया |
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में बी.ए प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन अंग्रेजी विभाग के द्वारा किया गया किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा, प्रो. पी.के नरूला, प्रो. नीलम दहिया, डॉ. निधि मल्होत्रा द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया | इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजन के साथ – साथ विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करना है तभी वे भविष्य में आगे बढ़ पाएंगे |
इस मोके पर बच्चों के लिए पेपर डांस, बलून गेम, रैंप वाक का आयोजन किया गया और प्रध्यापकों के लिए गाना पहचानो और म्यूजिकल चेयर्स का आयोजन किया गया | मंच का संचालन प्रथम वर्ष की छात्राओं अंजली और भावना के द्वारा किया गया | बच्चों ने नृत्य और गायन के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई |
इस मौके पर विद्यार्थियों ने निम्न जीते ख़िताब | बी. ए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली मिस वर्सटाइल, भावना मिस इंटेलीजेंट और स्नेहलता ने मिस फ्रेशर का ख़िताब जीता |बी. ए द्वितीय वर्ष से श्रुति मिस पर्सनालिटी , जानवी मिस वर्सटाइल एवं रिया को वेल ड्रेस का ख़िताब मिला | इस अवसर पर सभी विभागों के प्राध्यापक मौजूद रहें |
Comments