महाशिवरात्रि पर ‘ॐ नमः शिवाय’ के मंत्रो से गूंजा जी.डी गोयंका का प्रांगण
BOL PANIPAT : जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य में उत्सव का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात बच्चों ने गीत नृत्य प्रस्तुत करके बम भोले की महिमा का गुणगान किया । बच्चों का नृत्य देखकर सभी मंत्र मुक्त हुए और बम-बम भोले हर-हर महादेव के जयकारों से विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा ।
विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने सभी को महाशिव रात्रि की बधाई दी और शिव-पार्वती के विवाह की शुभकामनाएं दी ।
प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं देते हुए महाशिव रात्रि की महिमा का ब्खान किया । परमपिता शिव व मां गौरी के विवाह के बारे में बच्चों को बताया ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments