हवन यज्ञ के साथ गीता जयंती महोत्सव का आगाज
-तीन दिन तक होंगे आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
BOL PANIPAT ,12 दिसंबर। रविवार को शहर के आर्य कॉलेज के प्रांगण में हवन यज्ञ से जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा ने विधायक प्रमोद विज को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विधायक प्रमोद विज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की।
प्रमोद विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गीता महोत्सव को एक भव्य समारोह के रुप में हर जिला में गीता जिला स्तर पर गीता जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में गीता का शंख बजे और गीता का संदेश प्रदेश की हर गली हर घर में पहुंचे।
कार्यक्रम में विधायक प्रमोद विज ने विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा लगाई गई भव्य प्रदर्शनीयों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एचएसवीपी अधिकारी अनुपमा मलिक, सीटीएम रविन्द्र मलिक, ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया, डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़ व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
Comments