Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


जिला स्तर पर 12 से 14 दिसम्बर तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव: डीसी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 6, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 6 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव आगामी 12 से 14 दिसंबर के बीच जिला स्तर पर आर्य कालेज के मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे बल्कि जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने यह बात सोमवार को जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह की तैयारियों व प्रबंधों के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां कुरुक्षेत्र में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं सभी जिलों में गीता जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे। पानीपत में 12 से 14 दिसंबर के बीच गीता जयंती समारोह का आयोजन आर्य कालेज में किया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व पारितोषिक वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ-साथ 12 से 14 दिसम्बर तक प्रचार रथ भी पूरे जिला में गीता का प्रचार-प्रसार करेगा। जिला में गीता से सम्बंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 13 दिसम्बर को अंध विद्यालय और शिव नगर स्थित अनाथालय में भी गीता पाठ किया जाएगा। 14 दिसम्बर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी जोकि सनौली रोड़ स्थित हैदराबादी रामलीला मैदान से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए आर्य कॉलेज के मैदान में पंहुचेगी जहां पर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज द्वारा गीता प्रवचन भी होगा। आर्य कॉलेज के मैदान में गीता को मंच पर सजाया जाएगा। उस दिन यज्ञ हवन इत्यादि भी होंगे। महोत्सव में सैमिनार/संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी जिसमें गीता पर विभिन्न विद्वान और वक्ता अपना वक्तव्य रखेंगे।

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि गीता जयंती समारोह जिला स्तर पर इनोवेटिव तरीके से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करके गीता ज्ञान व इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने ने कहा कि गीता जयंती समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करवाने को कहा। गीता जयंती समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन अथवा गीता के ज्ञान व उपदेश पर आधारित हो जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले। आर्य कॉलेज में विभागों की योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल भी लगाई जाएगी। इन स्टॉलों में जीओ गीता की ओर से भी गीता के प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकें इत्यादि उपलब्ध रहेगी।

उपायुक्त ने समारोह स्थल पर सफाई, बिजली, पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार कुलदीप मलिक, डीएसपी संदीप कुमार, सीएमजीजीए पराग जसवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी, श्री कृष्ण कृपा एवं जीओ गीता पानीपत के संयोजक सूरज दुरेजा, अनिल मदान, प्राण रत्नाकर, राजू शर्मा, अंकुश बंसल, सुरेश शर्मा, विकास गोयल, काकू बंसल, युधिष्ठिर शर्मा, सरदार लाढी सिंह, सुखदेव सिंह, राजकुमार झॉं, सिख युथ फेडरेशन से हरविन्द्र सिंह, मनोज जोगी, चरणजीत भी उपस्थित रहे।

Comments