प्राईवेट बसों में छात्राएं करे फ्री सफर- देशवाल
-छात्राओं का जीरो बस पास प्राईवेट संचालक माने
BOL PANIPAT :- जननायक जनता पार्टी की विद्यार्थी इकाई इनसो ने कॉलेज में छात्राओं को आ रही प्राइवेट बसों में समस्या को लेकर प्राइवेट बस संचालकों के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत कर दी . जिसको लेकर आज जिला प्रधान सुरेश काला ओर दीपक कादियान की उपस्थिति में एसड़ी पीजी कॉलेज से छात्राओं को जागरुक करने की शुरुआत छात्र नेता बलराज देशवाल और राजेंद्र जैलदार ने की है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा पार्टी की घोषणा पत्र में जो इनसो के आग्रह पर कॉलेज के सभी छात्राओं के शुन्य बस पास रोड़वेज बसों के साथ साथ प्राईवेट बसों में लागू करने का वादा पूरा किया हैं इसी को लेकर इनसो एक मुहिम शुरु कर चुकी है जिसकी शुरुआत इनसो ने आज एसड़ी कॉलेज से छात्राओं को प्राईवेट बसों के खिलाफ जागरुक करके की है की किसी भी छात्रा को जिसका शून्य बस पास है उसको अब प्राइवेट बस में भी टिकट लेने की जरुरत नहीं है सभी छात्राएं जिसका शून्य बस पास हैं वो अब रोड़वेज बसों की जगह अपने रूट पर प्राइवेट बसों में सफर करें अब प्राइवेट बस संचालक उनसे टिकट नहीं ले सकते जो बस पास की सुविधा उनको रोड़वेज बसों में चलती है वही प्राइवेट बसों में लागू होगी अगर कोई प्राईवेट बस संचालक फिर भी टिक्ट लेता है या बस पास नहीं मानता वो हमें उस बस की विडियो बना कर दे ताकि इनसो उनके खिलाफ कार्यवाही कर बस संचालकों के लाईसेंस रद्द करवा सके
कॉलेज की छात्राओं ने इनसो छात्र नेताओं के सामने बसो की समस्या रख विभिन्न रूटो पर बस चलवाने की मांग की इसके साथ साथ कॉलेज के गेट पर महिला पुलिस पीसीआर की मांग भी छात्राओं ने की सुरक्षा को देखते हुए कई बार छात्राओं को शरारती तत्व परेशान करते है उन्हे छुट्टी के समय दोपहर 2 बजे सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की गेट पर जरुरत हैं
एसडी कॉलेज के मेनेजमेंट के प्रधान पवन गोयल और कॉलेज प्राचार्य अनुपम अरोड़ा ने पार्टी के नेताओं व इनसो छात्र नेताओं को तुलसी के पौधे देकर कॉलेज आगमन पर स्वागत किया
Comments