गीता महोत्सव के अवसर पर कैदियों को पढ़ाया गीता पाठ
BOL PANIPAT ,12 दिसंबर। जिला जेल परिसर में गीता जयंती महोत्सव का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शहर के सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने शिरकत की। यह कार्यक्रम जेल परिसर के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया।
दुष्यंत भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में जिला स्तर पर तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती कार्यक्रम का जेल में आयोजन करने से कैदियों के जीवन में सकारात्मक पहल बनेगी और वे भविष्य में सकारात्मक सोच के साथ शांति सदभाव से अपना जीवन बिताएंगे। इस कार्यक्रम में कैदियों ने अध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर सभी कैदियों को गीता की पुस्तक का वितरण कर उनको गीता पाठ सुनाकर अच्छा जीवन जीने का मूल मंत्र दिया गया।
इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के तहत जेल परिसर के जेल अस्पताल में सरबत दा भल्ला ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प भी आयोजित किया गया जिसमें लगभग जेल में बंदी 150 मरीजों का चैकअप कर उनको दवाईयां दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीटीएम रविन्द्र मलिक, जेल अधीक्षक देवी दयाल, कृष्ण कृपा एवं जीओ गीता पानीपत के संयोजक सूरज दुरेजा, अनिल मदान, प्रीतम गुज्जर, राजू शर्मा, कृष्ण नारंग, अंकुश गोयल, कुंवर रविन्द्र सैनी, विकास गोयल, अजय शर्मा, राजकुमार झाम्ब, तरूणा शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
Comments