Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


जिलों में गीता महोत्सव कार्यक्रम जनसहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित किए जाएंगे: अमित अग्रवाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 7, 2021 Tags: , , , , ,

-गीता जयंती महोत्सव में आयोजित होगें गीता पर आधारित भव्य कार्यक्रम: डीसी

-पानीपत जिला में 12 से 14 दिसंबर तक गूंजेगा गीता का संदेश: डीसी सुशील सारवान

BOL PANIPAT : 7 दिसंबर, पानीपत। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रदेश में जन सहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित किया जाएगा, कोई भी पर्व तभी सफल हो सकता है जब जनता मन से जुड़े। इसलिए जनसहभागिता का होना बहुत जरूरी है।

जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गीता जयंती कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। इसके अलावा, गीता जयंती के दौरान सभी कार्यक्रमों का आयोजन जन सहभागिता के सिद्धांत और पवित्र गीता की मर्यादा के अनुरूप किया जाए। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी विजय दहिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी संजय भसीन वर्चुअल माध्यम से जुड़े ।

अमित अग्रवाल ने कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसमें 6 कार्यक्रम, गीता सेमिनार, हवन एवं गीता पाठ, स्कूली छात्रों द्वारा पेन्टिंग व अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, महाभारत एवं भगवान श्री कृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 50 स्कूलों के 50-50 छात्रों द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा। करीब एक लाख से ज्यादा छात्र 14 दिसंबर प्रात: 11 बजकर 45 मिनट पर ऑनलाइन माध्यम से जुडकऱ गीता पाठ करेंगे। गीता महोत्सव के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 14 दिसम्बर को हवन, गीता पाठ एवं महाआरती का आयोजन होगा। प्रत्येक जिले में नगर शोभा यात्रा 14 दिसंबर को व तीनों दिन 75 तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

वीसी में उपायुक्त सुशील सारवान ने गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी विजय दहिया और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को आश्वस्त किया कि गीता जयंती को जिला में भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने जिला में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। वीसी में एडीसी वीना हुड्डा, नगराधीश रविन्द्रम मलिक, डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ सहित अन्य अधिकारी मौजदू रहें।

Comments