20 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा गुड गवनैंस वीक: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 18 दिसम्बर। प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 20 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर 2021 तक नव्य एवं भव्य रूप में गुड गवर्नेंस वीक मनाएगी। इसी कड़ी में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुड गवर्नेंस सप्ताह के दौरान जिला में तहसील व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और लोगों को राज्य सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम अंत्योदय परिवार उत्थान स्कीम, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सी.एम. विंडो तथा सीपीग्रामस एंव राईट टू – सर्विस के तहत ऑटो अपील कार्यक्रमों की सेवाएं भी दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिला के मुख्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और लोगों का सुशासन के बारे में मागदर्शन करेंगे।
Comments