सरकार 549 सेवाएं नागरिकों को डिजिटल मोड में प्रदान की जा रही हैं : कृष्णलाल पंवार
BOL PANIPAT , 25 दिसंबर। मडलौडा खण्ड के गांव अहमदपुर माजरा में स्वामीत्व योजना के तहत अधिकार पत्र वितरण करते हुए पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि स्वामीत्व योजना के तहत जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने ग्रामीणों को लाल डोरे के अन्दर की जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया है, उससे लोगों की शासन और प्रशासन में विश्वसनीयता बनी है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए योजनाओं को धरातल पर लागू किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समयबद्ध तरीके से सेवाओं का लाभ मिले। इसके लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और यही कारण है कि 549 सेवाएं नागरिकों को डिजिटल मोड में प्रदान की जा रही हैं।
कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र को आधार मानकर योजनाओं का लाभ देना शुरू किया है और योजनाएं धरातल पर पहुंचनी शुरू हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीत्व योजना बहुत ही अच्छी है। लोगों के नाम रजिस्ट्रियां होनी शुरू हुई हैं। इससे वे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त गांव योजना को भारत सरकार ने पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है, जो कि प्रदेश सरकार के लिए प्रशंसा का विषय है। प्रदेश सरकार अंतोदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास के सिद्धान्त पर आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर बीडीपीओ अशोक छिक्कारा भी मौजूद थे।
Comments