Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग को हाथ रिक्शा भेंट की गई

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 15, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT (VAIBHAV CHABRA) : पानीपत के इंदिरा कालोनी के रहने वाले युवक हाथ रिक्शा भेंट की गई ।कल सहयोग परिवार के संस्थापक गौरव लिखा के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि एक दिव्यांग युवक है व उसके दोनों पैर काम नहीं करते व बैसाखी से चलता है वह कहीं भी आने-जाने से लाचार है परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है कि व उसको हाथ रिक्शा नही लेकर दे सकते।

तुरंत ही सहयोग परिवार के सदस्यों ने एक हाथ रिक्शा ले उसे भेंट की। मोनू के पड़ोस वालों ने बताया कि मोनू व उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं व दिव्यांग होने की वजह से वह कहीं भी आ जा नहीं पाता था व कहीं जाना हो तो परिवार को बहुत परेशानी होती थी. साथ ही उन्होंने सहयोग परिवार का धन्यवाद किया ।सहयोग परिवार पानीपत में पिछले काफी समय से दिव्यांगों व जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व हाथ रिक्शा भेंट कर रहा है . संस्थापक गौरव लिखा ने साथ ही यह अपील भी की कि अगर आपकी जानकारी में कोई भी इस प्रकार का जरूरतमंद दिव्यांग होता है जिस की आर्थिक स्थिति उसको व्हीलचेयर या हाथ रिक्शा लेकर देने की नहीं होती तो सहयोग परिवार उस जरूरतमंद के घर तक यह सामान पहुंचाएगा या कोई किसी दिव्यांग के लिए हाथ रिक्शा या व्हील चेयर भेंट करना चाहता हो तो हमारे हेल्प लाइन नम्बर 82784-00021 82785-00021पर सम्पर्क कर सकते है. ,मौके पर गौरव लिखा मोहित बजाज रचित जग्गा वैभव छाबड़ा आदि साथी मौजूद थे

Comments