Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


एसडी कालेज रोड के हैंडलूम व्यापारियों व दुकानदारों ने मनाई लौहड़ी

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 13, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT ,13 जनवरी। पानीपत में एसडी कालेज रोड पर बृहस्पतिवार शाम को एसडी कालेज रोड की विभिन्न मार्किट एसोसिएशनों के व्यापारियों व दुकानदारों ने लौहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। जिसमें एसडी कालेज रोड पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव कालड़ा, श्री गुरूनानक हैंडलूम मार्किट एसोसिएशन के प्रधान हरजिन्द्र सिंह रिंकू, न्यू पानीपत हैंडलूम मार्किट एसोसिएशन के प्रधान कालू सचदेवा सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे। सभी व्यापारियों व दुकानदारों ने एक दूसरे को लौहड़ी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पानीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान राकेश चुघ, किशोर संदुजा, राजेश राठी, तरूण नागपाल, सुजान सिंह, जय दयाल संदुजा, बिट्टू महाजन, गोतम दुआ, अनिल आनन्द, चरण दास सेठी आदि मौजूद रहे।

Comments