हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की माता के निधन पर अपनी शोक सवेदना प्रकट करने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार
BOL PANIPAT : 14 जनवरी,2022, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की माता का 11 जनवरी को को स्वर्गवास हो गया था । आज अपनी शोक सवेदना प्रकट करने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार अपने साथियो सहित उनके उत्तर प्रदेश अलीगढ़ निवास पर पहुचकर दिंवगत पुण्य माता जी की आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को शोक सवेदना प्रेषित की ।
कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि विवेक बंसल ने उन्हें बताया कि उनकी माता जी बहुत सरल स्वभाव, दानवीर व धार्मिक सोच की धनी थी उन्होंने पूरे परिवार को बहुत अच्छे संस्कारो के साथ समाज मे आगे बढ़ाया । विवेक बंसल ने कहा कि आज उन्ही के आशीर्वाद से पूरा परिवार फल फूल रहा है । साथ प्रत्येक क्षेत्र में अच्छे कार्य करते हुए सफलता की ओर निरंतर अग्रसर है । इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार के साथ युवा नेता विक्रम सैनी, अधिवक्ता मुकेश अंतिल, संजीव राणा, सत्यपाल नरवाल, विकास आर्य आदि मुख्यरूप से मौजूद थे ।
Comments