योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाने पर खरी उतरी हरियाणा सरकार.
गरीब परिवार में बच्चों की सरकारी नौकरी लगी तो आई खुशहाली
BOL PANIPAT : करनाल 14 मई। हरियाणा सरकार योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाने पर खरी उतरी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बिना खर्ची बिना पर्ची का नारा जमीनी स्तर पर हकीकत बयान कर रहा है। चयनित युवा व उनके परिजन खुद सामने आकर बोल रहे हैं कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया है वो पूरा करके दिखाया है। बिना सिफारिश के, ईमानदारी से नौकरी लगने पर पढ़ाई में मेहनत करने वाले युवाओं में एक नई उम्मीद जगी है। प्रदेश की हर वो मां आज खुश है, जिनके बच्चे मेरिट के बल पर पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इसी विषय को लेकर जब करनाल के गोली गांव के कुछ परिवारों में सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओं के परिजनों से बात की तो उन्होंने जमकर मनोहर लाल और हरियाणा सरकार की तारीफ की।
दिहाड़ी मजदूरी करके चलाती थी घर, बेटे की नौकरी लगी तो आई खुशहाली : सुनीता
करनाल के गांव गोली की रहने वाली सुनीता ने बताया कि उसका बेटा अनिल अढ़ाई वर्ष का था जब उसके पिता जी का स्वर्गवास हो गया। उसके बाद उसके लडक़े ने पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देते हुए खूब मेहनत की। उसका मेहनता का फल उसे तब मिला जब प्रदेश की भाजपा सरकार में उसे बिना एक भी रुपए दिए सरकारी नौकरी मिल गई। अनिल रोहिला को बिजली विभाग में जेएसओ की सरकारी नौकरी लगी है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से उनके परिवार में खुशहाली आई और उनके बच्चे को सरकारी नौकरी मिली है।
योग्यता के आधार पर बिजली विभाग में तैनात हुआ अमित
गोली गांव में रहने वाली कांता ने बताया कि उनके पास खर्ची तो दूर की बात सिफारिश तक नहीं थी। ऐसे बच्चों को सरकारी नौकरी मिलना गांव के लिए गर्व की बात है। जिसको लेकर गांव स्तर तक लोग खुश है। कांता ने कहा कि ये सब भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है कि उनका बेटा अमित शर्मा बिजली विभाग में आज एएलएम पद पर तैनात है। मेहनत करने वाले युवकों को नौकरी बिना पर्ची, बिना खर्री के नौकरी मिल रही है।
दो बेटों की लगी बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरी
गांव गोली निवासी सतनारायण ने कहा कि उसके दोनों प्रवीन व विवेक बच्चों की बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी लगी है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चों को उनकी मेहनत का जो फल मिला है वे मनोहर लाल की नीतियों की बदौलत मिला है। बिना खर्ची-पर्ची का नियम न चलता तो उनके बच्चे कभी चयनित नहीं होते थे। उनका कहना है कि मनोहर लाल ने जो कहा है वह करके भी दिखाया है।
बेटे को सरकारी नौकरी मिली तो बदली जिंदगी
गांव गोली निवासी संदीप की मां ने बताया कि उनका बेटा संदीप की सरकारी नौकरी लगने के बाद उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है। मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में अच्छे काम हुए हैं। आज उनके बेटे को भी उसकी मेहतन का फल मिला है। आज अगर भाजपा की सरकार न होती तो उसके बेटे को कभी सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। आज बिना पैसे दिए गरीब के बच्चों को सरकारी नौकरी मिल रही है। भाजपा सरकार में सराहनीय काम हुए हें।
Comments