Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट की नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी। मौके पर नशा तस्कर को काबू कर 710 ग्राम गांजा बरामद।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 10, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : करनाल/पानीपत हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत व पंखुडी कुमार के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल ने ख़ास मुख़बिर की सुचना के आधार पर एक युवक को पानीपत 13/17 के एरिया से 710 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में एच.एस.एन.सी.बी युनिट करनाल की एक पुलिस टीम जिसमें मुख्य सिपाही गुरविंदर सिंह, रविन्द्र व कप्तान नशे की रोकथाम के लिए पानीपत टोल पर मौजूद थे, तभी एक खास मुखबिर ने बताया कि महेश घटाल पुत्र मनी सिंह जो नेपाल का रहने वाला जो नशीला प्रदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो अभी भी 13/17 पानीपत सड़क पर खड़ा होकर नशीला मादक पदार्थ बेच रहा है, अगर फोरी रैड की जाए तो नशीला प्रदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना को सच मान कर मुकबिर द्वारा बतलाई जगह पहुंचें जिसमें टीम द्वारा महेश घटाल पुत्र मनी सिंह को काबू किया एवं मौके पर राजपत्रित अधिकारी कैलाश चन्द्र, नायाब तहसीलदार बापौली पानीपत की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 710 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसके संबंध में थाना 13/17 में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एच.एस.एन.सी.बी यूनिट करनाल इंचार्ज निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बतलाया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Comments