Sunday, November 3, 2024
Newspaper and Magzine


संस्कारशाला क्लब के द्वारा हवन यज्ञ  का आयोजन किया गया |

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL RELIGIOUS , at December 7, 2021 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. महाविद्यालय, पानीपत में संस्कारशाला क्लब के द्वारा हवन यज्ञ  का आयोजन किया गया | संस्कृत विभाग की प्रो. सोनिया वर्मा ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया | प्राचार्य डॉ अजय गर्ग जी ने बताया की हमारी यह यज्ञ की परम्परा हर माह के प्रथम मंगलवार आगे भी जारी रहेगी | उन्होंने आगे बताया की कॉलेज प्रबंधन की  हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है |

 वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनीत शर्मा यजमान रहे।संस्कारशाला क्लब के संयोजक  प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया की वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे | डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने संस्कारशाला क्लब की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी| डॉ रंजू ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है, घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए तथा सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं।

बी.सी.ए  की 25 छात्राओं एवं बी.कॉम की  35 छात्राओं ने भी हवन में अपनी उपस्थिति  दर्ज करवाई | हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया |आज के हवन को सफल बनाने के लिए प्रो मुनीश गुप्ता एवं प्रो सुखजिंदर सिंह  का ख़ास योगदान रहा|  इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य  डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप-प्राचार्या डॉ. मधु शर्मा,  प्रो. विनय भारती, प्रो वनिता रेहानी , प्रो साक्षी मुंजाल , श्री अमित कुमार  उपस्थित रहे |

Comments