Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in HEALTH SOCIAL , at January 8, 2022 Tags: , ,

BOL PANIPAT : आज स्थानीय लाल बत्ती चौक पर आदर्श (एक विश्वास) वेलफेयर सोसाइटी और टीम रोड सेफ्टी द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ टैर्फिक पुलिस कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई कैंप का शुभारंभ एएसपी पूजा वशिष्ठ के द्वारा किया गया
सर्वप्रथम टीम रोड सेफ्टी के सदस्यों द्वारा एएसपी पूजा वशिष्ठ को बुके देकर स्वागत किया गया
स्वास्थ्य जांच शिविर में आंखों के नंबर की जांच, फेफड़ों की जांच मशीनों द्वारा, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड व शुगर का चेकअप किया गया और मौके पर ही पुलिस कर्मचारियों को जांच रिपोर्ट भी सौंपी गई
शिविर के विशिष्ट अतिथि डीएसपी संदीप कुमार को संस्था के सदस्यों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया डीएसपी संदीप कुमार ने स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच कैंप में कराई और टीम रोड सेफ्टी के इस कार्य की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी टीम करती रहे

इस अवसर पर टीम रोड सेफ्टी के अध्यक्ष गौरव लिखा ने बताया की टीम का यह पहला प्रयास है और टीम ने आज पानीपत ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है

टीम रोड सेफ्टी के महासचिव मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि टीम रोड सेफ्टी निरंतर समाज सेवा कार्य करती है और ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करती आ रही है
आज भी स्वास्थ्य जांच कैंप का उद्देश्य था कि जो पुलिस कर्मचारी साथी सारा दिन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था कराने के लिए मौजूद रहते हैं उनकी सेहत के लिए कोई कदम उठाया जाए
साथ ही उन्होंने डॉ भवानी शंकर, डिंपल दादरा, अंकित शर्मा, नवीन मुंजाल, सुमित कश्यप मैक्स लाइफ, धीरज ब्रदर ऑप्टिकल का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओ विकास कुमार, टीम रोड सेफ्टी से विनय बंसल, मोहित बजाज, हेमंत रोहिल्ला, संदीप जिंदल, प्रमोद बंसल, अक्षय मिगलानी, अनिल रेवड़ी, धनंजय सिंगला, वैभव छाबड़ा, नवीन मुंजाल मौजूद रहे है

Comments