Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगाया गया हेल्थ चेकअप शिविर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 6, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 6 जुलाई। जिला स्वास्थय विभाग द्वारा जीटी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। शिविर में डाक्टरों की टीम द्वारा स्कूल के सैकड़ों बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी। इसी के साथ-साथ बच्चों को स्वस्थ रहने के प्रति और स्वच्छता के बारे में भी जागरुक किया गया। मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी एवं उपरोक्त कार्यक्रम की समन्वयक अवंतिका थरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि य़ह कार्यक्रम निरोगी हरियाणा की थीम पर ही आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हेल्थ चेकअप शिविरों के माध्यम से की जायेगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच उपरांत मुफ्त दवा का भी वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के हर व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति कृतबंद है। निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य जांच, सह परामर्श शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य समस्या का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की और से डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा, डॉ. दिव्या, स्कुल की प्रधानाचार्य प्रतिमा शर्मा सहित अन्य सबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments