Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन इसके प्रति रहे संचेत: डॉ. श्रेया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 4, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 4 जनवरी। कोरोना महामारी के मद्देनजर मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें सचेत रहना बेहद जरूरी है। यह बातें पोषण अभियान की जिला समन्वयक डॉ. श्रेया मिड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पिछले दो साल से हम सब कोरोना महामारी को झेल रहे हैं। इसी के मद्देनजर हम सबको अपने स्वास्थ्य एवं खानपान पर उचित ध्यान रखना चाहिए और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शरीर के लिए पोष्टिक भोजन बहुत जरूरी होता है जो हमारे शरीर को तरोताजा और तनाव मुक्त रखने में बेहद सहायक है। उन्होंने कहा कि हमारी अनिमियताओं के कारण ही हमारे शरीर में अनेकों बिमारियां जन्म लेती हैं। इसलिए हमें अपने खानपान के प्रति संचेत रहना चाहिए। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करवाएं ताकि इस महामारी पर पूर्ण रूप से विराम लग सके।

Comments