हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने स्वामी विवेकानंद का 159 वां जन्मदिवस युवा महोत्सव एवं प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया
BOL PANIPAT , 12 जनवरी : खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार व शिक्षा विभाग से सम्बद्व हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के राज्य मुख्यालय आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार के दिशा निर्देशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छाजपुर में स्वामी विवेकानंद जी का 159 वां जन्मदिवस युवा महोत्सव एवं प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला पानीपत आईटी सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कपूर, कुलदीप कुमार, ज्योति भाटिया, सत्यवान शर्मा, प्रदीप मलिक, कृष्ण चंद्र, मेहरदीन उपस्थित रहे। दीपक कपूर ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलकर समाज को सुदृढ़, सक्षम एवं समर्थ बनाने का आह्वान किया ।
स्वामी विवेकानंद ने भारतीयों के अंदर राष्ट्रवाद एवं देश भक्ति भावना का संदेश दिया था । उन्होंने अमेरिका के शिकागो में भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए राष्ट्र को गौरवान्वित किया था। जिला सचिव विनोद वत्स ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने एवं बचाव के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए।
Comments