8 व 19 दिसंबर को होगी एचटेट की परीक्षा: जिलाधीश सुशील सारवान
– वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड
BOL PANIPAT , 15 दिसम्बर। जिलाधीश सुशील सारवान ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 के आयोजन के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार पांच या पांच से ज्यादा व्यक्तियों के इक्कठे खड़े होने, किसी भी तरह के फायर आर्मस, तलवार, गंडासी, लाठी, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू और अन्य हथियारों को लेकर चलने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ-साथ परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की फोटोस्टेट की दुकान खोलने पर पाबंदी रहेगी। यह परीक्षा 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाई जाएगी।
18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा होगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक होगा तथा 19 दिसम्बर को लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा होगी जिसका समय प्रात:कालीन सत्र में 10 से 12:30 बजे तक रहेगा। 19 दिसम्बर को ही लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा होगी जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक रखा गया है। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Comments