सनौली खुर्द के सैकडों ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन देकर सैकडों मकानों को बचाने की लगाई गुहार
-149 मकानों को भेजे गए नोटिस का मामला. . . . . . . . . . . . .
BOL PANIPAT : बापौली, 20 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : सनौली खुर्द के सैकडों ग्रामीणों जिला उपायुुक्त सुशील सारवान को सनौली खुर्द अनाज मंडी बीडीपीओ कार्यालय में ज्ञापन देकर सैकडों मकानों को बचाने की मांग की और कहा कि करीब 60 वर्षों गांव में सैकडों मकान बने हुए है। जोकि ग्राम पंचायत द्वारा प्लाट काटकर बनवाए गए थें, लेकिन एसडीएम समालखा के आदेशानुसार करीब 149 मकानों के खिलाफ ग्राम पंचायत की और से नोटिस जारी किया गया है। उन्होने जिला उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि वो गांव के बीच में आए हुए तालाब को बाहर निकाल दे और उनके वर्षो से बने हुए मकानों का स्थाई समाधान निकाले, ताकि भविष्य में उन्हे किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडें। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, निवर्तमान कार्यवाहक सरपंच प्रदीप शर्मा, कृष्ण लाल, महावीर, रमेश, शिवचरण, शिवकुमार, लखीराम, मोहित, कृष्णपाल, सुरता, पवन, रामनिवास आदि अनेक मौजूद थें।
Comments