Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो पदक जीते

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 6, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत की बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो पदक जीते | बी. ए. प्रथम वर्ष तथा एन. सी. सी की कोमल ने 48 Kg. तथा बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र नितीश ने 67 Kg. भार वर्ग में (2) ब्रांज पदक जीते | यह प्रतियोगिता 01 से 03 दिसम्बर 2021 कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई |

विजेता खिलाडियों के कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी के द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताएं के लिए आशीर्वाद भी दिया | शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने पहले भी इसी प्रकार कई प्रतियोगिता जीत कर कॉलेज का नाम रोशन कर चुके है तथा 22 दिसम्बर 2021 से होने वाली DGHE स्टेट खेल बॉक्सिंग में भी हिस्सा लेंगे | उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा ने भी खिलाडियों को तथा प्रो. राजेश कुमार और प्रो. सुरेंदर देशवाल को इस उपाधि के लिए बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. पी. के. नरूला, डॉ. मोहम्मद ईशाक एवं डॉ. रामेश्वर दास मौजूद रहे |     

Comments