सीआरएम/एसएमएएम योजना की बुकिंग राशि बैंक खातों में वापिस नही आई है तो बैंक स्टेटमेंट सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवाएं किसान
BOL PANIPAT , 18 जनवरी। सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों ने वर्ष 2019-20 व 2020-21 में सीआरएम/एसएमएएम योजना के तहत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते समय बुकिंग राशि जमा करवाई थी और जिन किसानों की बुकिंग राशि ऑनलाईन दिए गए बैंक खातों में वापिस नही आई है वे सभी किसान अपने बैंक खाते की पासबुक पूरी करवाकर बैंक पासबुक की स्टेटमेंट सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि किसानों की राशि उनके खाते में समय पर आ सके।
Comments