राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथ में लेकर आए तो वे इसकी गरीमा का भी ख्याल रखें : एसडीएम धीरज चहल
BOL PANIPAT , 25 जनवरी। एसडीएम धीरज चहल ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों से अपील की कि समारोह में विद्यार्थी राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए सभी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी अध्यापकों से कहा कि वे इस बात का जरूर ख्याल रखें कि किसी भी कार्यक्रम में बच्चे जब राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथ में लेकर आए तो वे इसकी गरीमा का भी ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज को इधर-उधर ना फैकने दें और ना ही इसे तोड़े या मरोड़े। यह बात विशेष तौर पर ध्यान रखें और इस बात को लेकर जागृति भी फैलाएं।
Comments