गुमशुदा व अनजान मिले बच्चों की तुरंत प्रशासन को सूचना दें: निधि गुप्ता
BOL PANIPAT , 24 दिसंबर। जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी का बच्चा किसी भी प्राकृतिक आपदा, परिवार से बिछडऩा या बिना बताए घर से निकल जाना , बच्चे का अपहरण, बच्चे का घर से भाग जाना या बाल देखभाल संस्थानों से गुम हो जाता है, या किसी भी व्यक्ति को कोई अनजान बच्चा नजर आता है तो उसकी जानकारी तुरंत जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण कार्यालय या जिला किशोर न्यायिक बोर्ड के कार्यालय में दें । उन्होंने कहा कि गुमशुदा बच्चों की या पाए हुए बच्चों की जानकारी इन कार्यालयों द्वारा तुरन्त एमसीटीएस ( खोया पाया ) पोर्टल पर डाल दी जाती है । जिससे मिले हुए या गुम बच्चे की जानकारी जल्द मिल जाती हैं।
उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर बच्चे को गोद लेना भी गैर कानूनी अपराध के अन्दर आता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे गुमशुदा बच्चों की जानकारी देने के लिए हैल्पलाईन नम्बर 0180-2641574 जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, 0180-2642574 जिला बाल कल्याण समिति कार्यालय, 0180-2640574 जिला किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय या फिर 9996270564 अशोक कुमार सदस्य जिला बाल संरक्षण समिति के नम्बरों व चाईल्ड हैल्पलाईन नम्बर 1098 पर भी कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुमशुदा बच्चों की शिकायत माता या पिता, कानून अभिभावक, बाल कल्याण समिति, रिश्तेदार, गैर सरकारी संगठन, लोक सेवक या फिर कोई भी व्यक्ति जिसे गुम हुआ बच्चा मिला हो आदि रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।
Comments