Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


चेक बाउंस के मामले में पीओ घोषित आरोपी को थाना मतलौडा पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 2, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 02 अप्रैल 2024, थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर, उद्धोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना मतलौडा पुलिस ने रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दबिस देते हुए चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित आरोपी राजबीर निवासी कवि को गांव कवि से गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि चेक बांउस के मामले में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी राजबीर को माननीय न्यायालय द्वारा नवम्बर 2019 में पीओ घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 174ए के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस टीम आरोपी राजबीर को पकड़ने के लिए लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दबिस दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए पिछले साढ़े 4 साल से विभिन्न ठीकानों पर छुपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी राजबीर को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments