Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


धुंध व कोहरे के मौसम में आमजन बरते अतिरिक्त सावधानी -डी.सी.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 17, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 17 जनवरी। जि़ला उपायुक्त सुशील सारवान ने सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे के दृष्टिगत आमजन से वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने का आह्वान किया है। डी. सी. ने कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे हर समय हादसा होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने आमजन को धुंध के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान अति जरूरी हो तो ही यात्रा करें तथा ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।

उन्होंने कहा कि धुंध में एहतियाती उपायों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुगम और सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फॉग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए।

इसके साथ-साथ लो बीम पर हैड लाइट्स के साथ ड्राइव करें, क्योंकि हाई बीम धुंध व कोहरे में बैंक रिफ्लक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है। ऐसी स्थिति में वाहन चालक सडक़ पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं।

Comments