टीचिंग स्टाफ बैडमिंटन मैच में डॉ. सुनित शर्मा व प्रो. काजल ने प्रथम प्राप्त किया
BOL PANIPAT : आई.बी (पीजी) कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा खेल करवाए गए | इस अवसर पर टीचिंग स्टाफ के आपस में बैडमिंटन के मैच करवाए गए | इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने रिबन काटकर किया तथा मैच शुरू करवाए | टीचिंग वर्ग में पुरुष तथा महिला वर्ग से बढ़-चढ़ कर प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया तथा अपना शानदार प्रदर्शन किया | कॉलेज के खेल तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राध्यापकों ने बड़े ही जोश तथा उत्साह के साथ हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-
(I) पुरुष वर्ग :- डॉ. सुनित शर्मा प्रथम
डॉ. विक्रम कुमार द्वितीय
(II) महिला वर्ग :- प्रो. काजल प्रथम
प्रो. शिल्पा नैन द्वितीय प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा ने विजेता प्राध्यापकों को सम्मानित किया तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश तथा प्रो. सुरेंद्र देशवाल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. रंजना शर्मा , डॉ रामेश्वर दास, डॉ. किरन मदान , डॉ. निधान सिंह , डॉ. गुरनाम सिंह , प्रो. सोनिया , प्रो. अजयपाल , डॉ. शर्मीला यादव , डॉ. जोगेश , डॉ. प्रवीन कुमार तथा अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे |
Comments