गांव गढ़ी बेसिक में लड़कियों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम भव्य पुस्तकालय का उद्घाटन किया
BOL PANIPAT : बापौली(प्रीति शर्मा) । गांव गढ़ी बेसिक में लड़कियों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम भव्य पुस्तकालय का उद्घाटन अधिकारी इंडियन ऑयल पानीपत मोहम्मद इसरार खान, सनव्वर दिल्ली पुलिस,मुहम्मद खुर्शीद नदवी, प्रधानाचार्य अली पब्लिक स्कूल गढ़ी बेसिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
फु ली एयर कंडीशनर लाइब्रेरी का रिबनकाट कर उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोहम्मद इसरार खान ने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही लड़कियों के लिए इसमें सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस लाइब्रेरी की सुविधा नि:शुल्क है। उल्लेखनीय है कि गांव गढ़ी बेसिक यमुना की तलहटी में बसा हुआ है। वहीं इस इलाके सनौली खुर्द ब्लॉक में लाइब्रेरी भी नहीं थी। इस कमी को गांव गढ़ी बेसिक के लोगों ने खासकर सनव्वर दिल्ली पुलिस ने पूरा करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है।
जिससे इस इलाके की लड़कियों में खुशी का माहौल है। लड़कियों का कहना है कि लाइब्रेरी में पढऩे के लिए हमें पानीपत जाना पड़ता था। अब हम इस पुस्तकालय के माध्यम से अपने कैरियर का रास्ता खोलेंगे और आगे बढ़ेंगे और अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर रईसुद्दीन,डॉ.कमाल हुसैन, मुफ्ती जुनैद,जमील, हारून आसिफ कौशर,सलीम, मौसम, शरीफ कोच, मेहरबान व बाबू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments