Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


संस्कारशाला क्लब /एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में 33वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 11, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब ,एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में 33वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी , डॉ सुनीत शर्मा , डॉ निधान सिंह, प्रो अजय पाल सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि हम पिछले दो  सालों से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाते आ रहे हैं । इसके तहत हम पूरे सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां जैसे सड़क सुरक्षा, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट रैली इत्यादि करवाते रहते हैं। इस बार देश  कोरोना महामारी के तीसरे दौर से गुजर रहा है। इसी कारणवश अपना दायित्व समझते हुए हमने यह 33वा रोड सेफ्टी वीक कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए पौधारोपण करके आरंभ किया।उन्होंने आगे कहा की  सुरक्षा सप्ताह अभियान को आयोजित करने का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करना और सुरक्षित सड़क यात्रा पर जोर देना है।

प्राचार्य डॉ अजय गर्ग जी ने  यह भी कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री जी  हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे है और उनकी आज पुण्यतिथि भी है इसलिए आज हम उनको भी  श्रद्धासुमन अर्पित  कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो.अश्वनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है । इसलिए हमारे  महाविद्यालय के संस्कारशाला क्लब के  द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें सड़क सुरक्षा के साधनों, तरीकों और आवश्यकता को सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को समझाया जाता है ।

रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो पवन कुमार ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी लापरवाही से वाहन चलाते हैं, उन सभी को सड़क सुरक्षा का सख्ती से पालन करना चाहिए I एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा  सड़क पर वाहन चलाते समय सभी को  हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए हिदायत दी जाती है । इस अवसर पर एनएसएस के ऑफिसर डॉ. जोगेश ने कहा कि दुनिया भर में हर साल यातायात दुर्घटनाओं में सवा लाख लोगों की मौत के साथ सड़क यातायात मृत्यु दर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और भारत में भी यह गंभीर मामला बन गया है ।

इस अवसर पर डॉ सुनीता ,प्रो विनय भारती, डॉ रंजू, प्रो निशा गुप्ता , प्रो. वनिता, प्रो साक्षी ,  प्रो. आकांक्षा, प्रो. वंदना रूहल,प्रो सोनल डोगरा , प्रो सुरिंदर सिंह , प्रो. मनीष नांदल ,प्रो सोनिया,प्रो मुनीश गुप्ता , प्रो सुखजिंदर सिंह , प्रो नीतू भाटिया ,प्रो पूजा मालिक ,प्रो रीतू भरद्वाज ,प्रो मंजली , रामप्रसाद, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Comments