इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन की एनहांसमेंट रीकेल्कुलेशन की समस्या का होगा समाधान
-मुख्यमंत्री ने दिया विधायक प्रमोद विज को आश्वासन
BOL PANIPAT : लम्बे समय से इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन एनहांसमेंट रीकेल्कुलेशन की समस्या से परेशान था और उसकी पुनर्गणना हेतु विधायक विज को पत्र सौंपा था | व्यापारियों की एनहांसमेंट रीकेल्कुलेशन की समस्या को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विधायक प्रमोद विज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मिले तथा मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया और एचएसवीपी द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुनर्गणना करवाकर निर्णय लिए जाने हेतु और उद्यमियों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा जिसे मुख्यमंत्री ने समझते हुए विधायक विज को आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द सर्वहित का फैसला लिया जाएगा | लम्बे समय से इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन द्वारा यह मांगें रखी जा रही थी जो विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से पूरी हो रही हैं|
यह थी समस्या –
एचएसवीपी द्वारा पहले लगभग 417 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से शुल्क लिया जाता था जो काफी महंगा पड़ता था| अब इसे 330 रुपये कम करने की मांग की गई है जोकि अब घटकर लगभग 97 रुपये हो जाएगा| यदि यह मांग मान ली जाती है तो इससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी|
Comments