औद्योगिक संगठनों व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 25 मई को आयोजित करेंगे जागरूकता कार्यक्रम
BOL PANIPAT , 24 मई। पानीपत के औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वीरवार 25 मई को सैक्टर 25 के सोमाया बैंकेट हॉल में प्रात: 11 बजे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पर्यावरण विभाग के निदेशक और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार और उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया भाग लेंगे। यह जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कंवलजीत सिंह ने दी।
Comments