Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


इनसो ने जिला उपायुक्त से प्राईवेट बस संचालको की शिकायत

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 7, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT :- जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के छात्र नेता बलराज देशवाल और छात्र नेता राजेंद्र जैलदार ने आज कॉलेज छात्राओं से प्राईवेट बस संचालकों द्वारा टिकट लेने के विरोध में जिला उपायुक्त सुशील सारवान को ज्ञापन सौंप इन संचालको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की कुछ दिन पहले हरियाणा द्वारा प्राईवेट बसों में छात्राओं के जीरो बस पास प्राईवेट बसों में लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है जिसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी पानीपत मीटिंग के दौरान इनसो छात्र नेताओं को आदेश जारी कर डयूटी लगा कर गए थे इनसो कार्यकर्ता छात्राओं की इस बस पास की समस्या पर ध्यान दे और अगर इसको कोई बस संचालक छात्राओं के जीरो बस पास को मान्य नहीं करता तो इसकी विडियो इनसो नेता मुजे बेजे तो उसी बस का लाइसेंस तुरंत बस से रद्ध किया जाएगा जिसको लेकर इनसो आज जिला उपायुक्त से मिल इस मुहिम को शुरु कर दिया हैं

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की अब किसी भी छात्रा से जिसका जीरो बस पास बना हुआ हँ उसको प्राईवेट में टिकट लेने की जरुरत नहीं है अगर कोई बस संचालक उन्हें बस में चढाने से मना करता है तो उसकी वीडियो बना ले उसके खिलाफ इनसो हर हाल में कार्यवाही करवा उनके लाइसेंस रद्ध करवाने का काम करेगी और अब किसी भी किमत पर छात्राओं की जेब प़र अतिरिक्त बोझ ।न्हीं ङलने देंगें

पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में छात्राएं पानीपत के विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में पढने आती है जिससे उन्हें कई बार रोड़वेज बस में भीड़ होने के कारण वो बसों का इंतजार करती रहती है लेकिन प्राईवेट बस में वो अगर बैठ जाती है तो जब छात्राएं अपना जीरो बस पास कंडक्टर को दिखाती है तो वो इसे प्राईवेट बस में मानने से मना कर देते है और उन्हें बस से टिकट ना लेने पर बीच रस्ते में नीचे उतार देते है कई बार छात्राओं के साथ बस संचालकों द्वारा बतमीजी भी की जाती है

इनसो छात्र नेताओं ने बताया इनसो अब इसको लेकर बड़ी मुहिम शुरु करने जा रही हैं अब इनसो पानीपत के प्रत्येक कॉलेजों में जाकर छात्राओं को इसके लिए जाग्रित करेगी की अब छात्राएं जीरो बस पास दिखा प्राईवेट बसों में भी यात्रा कर सकती है अगर कोई मना करता है तो इनसो को बताएं क्योकी अब छात्राएं रोड़वेज बसों की तरह प्राईवेट बसों में भी बस पास के साथ यात्रा कर सकती हैं

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की निजी बसों की इस मनमानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को जिस भी बस अडे से बसें निजी चलती है वहां रोङ्वेज कर्मचारियों या अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा उन्हे नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि छात्राओं को निजी बस संचालक इसे लेकर परेशान ना करे इस अवसर पर अमन सैनी, दीपक शर्मा , हैपी आदि छात्र मौजूद थे

Comments