इनसो ने की कालेज के गेटो पर महिला पुलिस नियुक्ति की मांग
BOL PANIPAT : पानीपत जिले में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने एएसपी विजय सिंह को उचित व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन दिया है। मंगलवार को दोपहर को इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने आंफिस में पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन दिया इनसो छात्र नेता देशवाल ने कहा कि जिले में छात्राओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं घटित हो रही हैं। सबसे ज्यादा समस्या शहर में है। शहर में गली-कूचों में दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाने वाली छात्राओं को रास्ते में मनचले युवकों द्वारा परेशान किया जाता है। तरह-तरह की फब्तियां कसी जाती हैं। और पानीपत के प्रत्येक कालेज और स्कूलों के गेटों पर यह बड़ी परेशानी देखने को मिलती जहां पर छात्राओं को परेशान किया जाता है
ज्यादा परेशानी यहां
छात्र नेता देशवाल ने बताया की लाल बत्ती स्थित संस्कृत मार्डन स्कूल, आर्य कालेज के नजदीक प्रेम वाली गली,एसड़ी कालेज गेट, आइबी कालेज गेट , बस स्टैण्ड , मेन बजार पानीपत और प्रेम ह्स्पताल वाली गली, देशबंधु राजकीय कालेज पानीपत में जाने वाली छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा बदसलूकी की जाती है।
महिला पीसीआर की नियुक्ति हो
इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की पानीपत जिले के एसडी कालेज, आईबी कालेज, आर्य कालेज समेत सभी राजकीय कालेजों समेत स्कूलों के गेटों पर महिला पीसीआर की नियुक्ति की जांए ताकी ऐसे शरारती लोगो को वहां से बगाया जा सके ज्यादा समस्या कालेंजो और स्कूलो के खुलने के समय सुबह 8.30 से 9.30 बजे और छुट्टी की समय 2.00 से 3.00 बजे के आसपास पीसीआर की गस्त सभी शिक्षण संस्थानों के गेटो पर बढाई जाए ताकि छात्राओं को ऐसे लोगों से परेशानी ना हो जिससे वो अपनी पढाई को सुचारु रुप से जारी रख सके
इनसो छात्र नेता देशवाल ने एएसपी को ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रतिदिन कोचिंग संस्थानों के आसपास और पानीपत के प्रत्येक कालेज व स्कूलों के गेट पर पुलिस की गश्त कराई जाए। गलियों में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों की भी निगरानी हो। एएसपी ने इनसो नेताओं को विश्वास दिलाया की छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी लगातार दुर्गा शक्ति टीम की गस्त बढाई जाएगी
इस अवसर पर अमन उरलाना, दीपक मलिक , विजय, हैपी सिंह , निशांत कुमार ,आदि छात्र मौजूद थे
Comments