पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल ने क्राईम मिटींग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
BOL PANIPAT : 8 दिसम्बर 2021, पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्रीमती ममता सिंह (आईपीएस) ने क्राइम कंट्रोल के संबध में जिला पुलिस के पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटींग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन (आईपीएस) ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा किये गए व्यापक प्रबंधों बारे पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती ममता सिंह को विस्तार से अवगत करवाया।
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्रीमती ममता सिंह (आईपीएस) ने सर्वप्रथम मिटींग में उपस्थित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों से कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ले सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीन थाना, चौकी व अन्य ब्रांचो में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समय-समय पर मिटींग कर सख्त हिदायत दे की थाना/चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाही करे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। अपने क्षेत्र में निरंतर गस्त करें, संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौकिंग करने के साथ ही पीओ व बेल जम्पर को काबु करें। अनुशासन मे रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखे। आमजन का सहयोग लेकर अपराधों पर अंकुश लगाए।
मिटींग में सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सैनी व उप-पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार उपस्थित रहें।
Comments