सिंचाई और जल संसाधन विभाग ने अपनी ही कॉलोनी से कब्ज़ा हटाने की शुरुआत की
BOL PANIPAT : सिंचाई और जल संसाधन विभाग की जमीन से कब्जे हटाने के मामले में लोगों के विरोध के बाद अब अधिकारियों ने अपनी ही कॉलोनी से कब्जा हटाने की शुरुआत की है!
आपको बता दें कि बीते दिनों सरकारी अमला जाटल रोड पर कब्जा हटाने के लिए पहुंचा था जिसके बाद उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा हालांकि प्रशासनिक टीम पुलिस बल को भी साथ लेकर गई थी लेकिन फिर भी लोगों ने कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया और जेसीबी मशीन के आगे लेट गए! जिसके बाद कब्ज़ा हटाने गई टीम को वापस लौटना पड़ा!
अगले दिन स्थानीय निवासियों ने शहरी विधायक प्रमोद विज और पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान से भी मुलाकात की! दोनों ने ही कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए उन्हें कब्जा हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था!
जिसके बाद आज प्रशासनिक टीम ने अपनी ही सिंचाई और जल संसाधन विभाग की कॉलोनी से शुरुआत करते हुए कब्जे हटाने शुरू किए! चूंकि कॉलोनी में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही रहते हैं किसी ने विरोध भी नहीं किया! सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि मॉडल टाउन स्थित अपनी ही कॉलोनी से शुरुआत की गई है जल्द ही सभी कब्जों को हटाया जाएगा
Comments