दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य : डीसी
BOL PANIPAT , 12 दिसंबर। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि जिला में आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल से अधिक का समय हो गया है, वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद आधार कार्ड का अपडेट होना अनिवार्य हो जाएगा। इसलिए जिन लोगों ने आधार कार्ड दस साल पुराने हैं, वे अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर को दस्तावेज साथ ले जाकर अपडेट करवा लें। उन्होंने आम नागरिकों से आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बावजूद आधार कार्ड को ऑनलाईन एनएसवीपी, गरूडा, वीएचए, वी-पोर्टल से भी मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा सकता है।
Comments