Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


सिस्टम को ठीक करना जरूरी है तभी करप्शन खत्म हो पायेगा : विधायक प्रमोद विज

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at January 17, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत शहरी क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज ने आज पानीपत के आम जनमानस को सरकारी कार्यालयों में आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। उन्होंने कहा कि नगर निगम में आईडी बनवाने की समस्या हो ,हाउस टैक्स की समस्या हो ,रजिस्ट्री कराने में आ रही समस्या हो व इस तरह की अन्य कई समस्याओं को लेकर पानीपत की आम जनमानस लगातार शिकायतें कर रहे थे। इन समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में रोजाना मिलने वाले लोग आ रहे थे। समस्याओं के निवारण व समाधान हेतु आज अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह, पानीपत के तहसीलदार व नगर निगम का स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि जो कंपनी पानीपत में नगर निगम की तरफ से प्रॉपर्टी का सर्वे कर रही है उसके फॉर्मेट में कमी है जिसकी वजह से समस्या आ रही है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि यदि कोई व्यक्ति 500 गज के प्लॉट में अपनाती मंजिला मकान बनाता है और 4 सौ गज कवर्ड एरिया है तो इस हिसाब से 1200 गज कवर्ड एरिया का प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम के द्वारा बनाया जा रहा है नगर निगम द्वारा दी जा रही एनडीसी में भी इतना ही कवर्ड एरिया दिखाया जाता है परंतु यदि वह व्यक्ति मकान बेचना चाहता है तो तहसील में कवर्ड एरिया 12 सौ गज के हिसाब से प्रति वर्ग गज 12 सो रुपए के हिसाब से चार्ज की जा रहे हैं जबकि प्लॉट मात्र 500 गज का है और कवर्ड एरिया मात्र 400 गज का है तो इस प्रकार पब्लिक को मकान बेचने की स्थिति में बहुत अधिक देने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्मेट की कमी के चलते यह दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से तहसील में रजिस्ट्री करवाने जा रहे लोगों को बहुत अधिक पैसे देने की बात कहीं जाती है जिसकी वजह से समस्या बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर आज उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर आरके सिंह और तहसीलदार पानीपत से विस्तृत रूप से चर्चा की जिसके पश्चात तहसीलदार पानीपत ने माना है कि फॉर्मेट की कमी के चलते यह समस्या आ रही है। परंतु इस समस्या का समाधान लोकल लेवल पर नहीं किया जा सकता इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत करके मामला विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा।

एसीएस व डायरेक्टर से भी इस विषय में विस्तृत तौर पर बातचीत करके इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। विधायक प्रमोद विज ने बताया कि नगर निगम के पोर्टल पर जो रेट चढ़ाए गए हैं वह गलत है यह मानवीय चूक है इसे भी ठीक करवाना अति आवश्यक है ताकि हर व्यक्ति को अपने एरिया के हिसाब से ही बिल मिले।

उन्होंने कहा की नगर निगम की हाउस टैक्स और एनडीसी सेक्शन में जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वह परमानेंट सरकारी कर्मचारी होने चाहिए। ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे लोगों की मदद ली जाएगी जो सामाजिक कार्य में समय दे सके ऐसे लोगों को साथ लेकर नगर निगम में हेल्प डेस्क बनाया जाएगा ताकि प्रत्येक वार्ड के व्यक्ति की समस्या का उचित समाधान हो सके।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सिस्टम को ठीक करना जरूरी है तभी करप्शन दूर होगी सिस्टम में कमियां बनी रहेंगी तो करप्शन खत्म नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि शहर की समस्याओं को लेकर उनके द्वारा जिन प्रोजेक्ट पर काम किया गया है वह जल्द से जल्द शुरू हो जाए ताकि शहर की तस्वीर बदलती हुई नजर आये।

Comments