Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


71 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 20, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 20 दिसम्बर, 2021ः- भारतीय महिला कल्याण समिति, पानीपत की ओर से ‘चेतना परिवार ट्रस्ट’ द्वारा संचालित चेतना केन्द्र हनुमान कालोनी के 71 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। श्रीमती सुषमा चढ्ढा, भारतीय महिला कल्याण समिति की सहयोगी द्वारा जर्सियों के लिए सहयोग दिया गया। चेतना केन्द्रों में समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों से आने वाले बच्चे षिक्षा ग्रहण करते हैं।

समाज की सामाजिक संस्थाओं एवं दानी सज्जनों द्वारा इन चेतना केन्द्रों का निरंतर सहयोग किया जाता है। भारतीय महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा एवं चेतना परिवार ट्रस्ट की प्रबंधक न्यासी श्रीमती निर्मल दत्त ने बच्चों को संस्कार संबंधी बातें बताई। उन्होंने कोरोना के संबंध में चर्चा करते हुए बताया की मास्क का प्रयोग करें, निरंतर हाथ धोयंे, दूरी बना कर रखें, सेहत का ध्यान रखें एवं सफाई का ध्यान रखें।

उन्होंने दे के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों के बारे में भी बच्चों को विस्तृत रूप से बताया।

श्री दीपचन्द निर्माही जी ने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लाभ बताये। उन्होंने कहा नियमित स्कूल आयें और मन लगाकर पढें तथा अच्छे नागरिक बनें। अपनी षिक्षिकाओं, माता-पिता एवं वृद्धजनों का आदर करें। अंत में सभी बच्चों को रिफ्रैमैंट वितरित किया गया।

कार्यक्रम में चेतना परिवार ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती सिंगला, भारतीय महिला कल्याण समिति की सचिव श्रीमती वीना भाटिया, श्रीमती सुमन एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Comments