“स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में काजल ने पाया प्रथम स्थान”
BOL PANIPAT : आज आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी.कॉम फाइनल ईयर में एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “वृक्षारोपण पर जल संरक्षण” रहा। विद्यार्थियों ने बहुत ही सफल ढंग से इस प्रतियोगिता को संपन्न किया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण व जल संरक्षण करके पृथ्वी को विकसित करने में काफी मदद मिलती है इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान ज्योति , ईशा और रितिका , दीक्षा तृतीय स्थान पर रही वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि आज अगर भविष्य के लिए प्रकृति को बनाए रखना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे और भविष्य में पानी की जरूरत को बनाए रखने के लिए हमें वर्तमान में ‘जल संरक्षण’ करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए | इस प्रतियोगिता का संचालन बी.कॉम फाइनल ईयर की मेंटर सोनिया विरमानी द्वारा किया गया।
Comments