खो-खो मैच का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : स्थानीय आई.बी. एल. पब्लिक स्कूल में श्रीमती सोनिया चावला की अनुमति से खो-खो मैच का आयोजन किया गया। पिछले तीन दिनों से पी.टी. आई नीटू फौर और दिनेश की देखरेख में चल रहे मैच के अन्तिम दौर का आयोजन हुआ। मंच संचालन बारहवीं कक्षा की छात्रा मोहिनी ने किया। प्रतियोगिता अर्न्तसदनीय थी। शिक्षा मनुष्य को अपने भावी जीवन की आधारशिला रखने का अवसर प्रदान करती है। । शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभागी बने रहना,लक्ष्य को हासिल करने के मार्ग को आसान करती है। बच्चों ने जीत हासिल करने हेतु जी जान लगाई। अंतिम दौर में सुभाष सदन और नेहरू सदन आमने सामने थे। कोई भी मैच हो विद्यार्थियों में उत्साह न दिखे यह तो संभव नही। दर्शकों की तालियॉं व उत्साह खिलाड़ियों के अंदर जोश को दुगुना कर रहा था। तालियों की गड़गड़ाहट खेल के शानदार प्रस्तुति की गवाह बनी थी।
अंत में सुभाष सदन विजयी रहा। प्रधानाचार्या ने विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी और कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए क्योंकि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक टीम को हरा कर ही दूसरी टीम विजयी बनती है। खेल हमारे मन में एकता व आत्मविश्वास की भावना भरते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। खेल से बच्चों का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है, साथ में बच्चे कठिनाइयों का सामना करना भी सीखते हैं।
Comments