जी डी गोयंका में रॉकस्पोर्ट का बच्चों ने लिया आनंद
BOL PANIPAT : स्थानीय स्कूल जी डी गोयंका में आज रॉकस्पोर्ट गतिविधि बड़ी आनंददायक रही I यह एक रोमांचक और साहसिक शिविर है जो मस्ती, आनंद और छोटी-छोटी गतिविधियों से भरी होती है I यह छात्रों के विकास जीवन कौशल को विकसित करने के लिए स्कूल परिसर में आयोजित करवाई गई I बच्चों को मैदान में एकत्रित कर उनका रॉकस्पोर्ट टीम से परिचय करवाया गया I छात्रों को अपने कार्य में केंद्रित रहने और गतिविधियों का आनंद लेने के लिए शिक्षक वर्ग द्वारा प्रोत्साहित किया गया I छात्रों को विभिन्न आयु समूहों में विभाजित कर उन्हें हॉप स्कॉच, रस्साकशी, कमांडो क्राल, हैमस्टर व्हील, बर्मा ब्रिज, जोर बिंग जैसी कई चुनौतीपूर्ण पर मजेदार गतिविधियों से अवगत कराया I
बच्चों ने निर्धारित समूह के साथ रहकर टीम भावना के उत्साह का पालन किया I शिक्षक वर्ग ने भी गतिविधियों में सक्रिय हो प्रत्येक क्षण को संजोया I विद्यालय के चेयरमैन श्री अतुल जैन, प्रबंधक श्री बलराम शर्मा कोऑर्डिनेटर डॉक्टर पूनम रोहिल्ला और शिक्षा वर्ग ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए अपने उनको भविष्य में भी टीम में रहकर कार्य करने और साहसिक कार्यों में धैर्य से काम लेने के लिए प्रेरित किया I
Comments