Thursday, November 7, 2024
Newspaper and Magzine


10 वीं राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप में कीर्ति ने स्वर्ण पदक हासिल किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 27, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT :डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा सिन्हा जी ने सोमवार दिनांक 27 दिसंबर 2021 को 10वीं राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली कीर्ति को हार्दिक बधाई देते हुए सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता 24-26 दिसंबर 2021 को दिल्ली में आयोजित हुई थी। कीर्ति ने 55 किलोग्राम भार में खेलते हुए भव्य प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया और स्कूल के नाम का परचम लहराया। प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा सिन्हा जी ने इस अनोखी उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस छात्रा ने अपनी सूझ-बूझ से अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम बुलंदियों पर पहुँचाया है। यह छात्रा सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हेतु अधिक-से-अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यह सफलता केवल एक दिन की मेहनत का परिणाम नहीं बल्कि स्कूल परिसर में अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं अभ्यास द्वारा दक्षता से परिपूर्ण किया जाता है।

Comments